मंदिर पंचमुखी बालाजी धाम Temple Panchmukhi Balaji Dham Ratangarh

M Prajapat
0
मंदिर पंचमुखी बालाजी धाम Temple Panchmukhi Balaji Dham Ratangarh
मंदिर पंचमुखी बालाजी धाम Temple Panchmukhi Balaji Dham Ratangarh

मंदिर: पंचमुखी बालाजी धाम, रतनगढ़, चूरू, राजस्थान, भारत
Temple: Panchmukhi Balaji Dham, Ratangarh, Churu, Rajasthan, India 

पंचमुखी बालाजी धाम - पंचमुखी बालाजी का ये प्रसिद्ध मंदिर राजस्थान के चुरू जिले की रतनगढ तहसील में स्थित है। जो की पंचमुखी बालाजी धाम के नाम से प्रसिद्ध है। बालाजी के इस धाम में बहुत शांतिपूर्ण वातावरण है, यहाँ पर कुछ देर रहने पर मन शांत हो जाता और इंसान की सभी चिंताएं गायब हो जाती है।
पंचमुखी बालाजी धाम - Main Mandir

बालाजी धाम के इस मंदिर का प्रांगण एरिया काफी सुन्दर और बहुत बड़ा है, मंदिर के अंदर काफी लोग एक साथ बैठ सकते है। मंदिर के अंदर की कलाकृतियां और दीवारों पर बने बहुत ही सुन्दर चित्र आपको आकृषित और मन को शांत करने वाले है। 

यहाँ पंचमुखी बालाजी धाम में ये मान्यता है कि बालाजी के दर्शन करने के साथ साथ आप यहाँ मंदिर में बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करे, ऐसा करने से बाबा की कृपा हमेशा बनी रहती है।

Panchmukhi Balaji Dham Ratangarh
Panchmukhi Balaji Dham Ratangarh - Parking Area

इस मंदिर का वातावरण बहुत ही शांत है, बड़े बड़े गार्डन है और चारो तरफ बहुत सुन्दर पेड़ है। पार्किंग के लिए भी काफी बड़ी और काफी अच्छी जगह है।

मान्यता है कि जो भी भक्त यहाँ पर श्रद्धा पूर्वक दर्शन करने आता उसकी हर इच्छा बालाजी की कृपा से पूर्ण होती है।

पंचमुखी बालाजी धाम में आरती व पट खुलने का समय

पट खुलने का समय
पंचमुखी बालाजी धाम मंदिर के पट गर्मियों में सुभह 5.00 बजे खुल जाते और रात्रि को 10.00 बजे बंद होते है, जबकि दोहपर में 12.00 - 4.00 बजे तक मंदिर के पट बंद रहते है।
और सर्दियों में मंदिर के पट सुभह 5.30 बजे खुल जाते और रात्रि को 09.30 बजे बंद होते है। पूर्णिमा के दिन मंदिर के पट पूरे दिन खुले रहते है।

आरती का समय (गर्मियों में)
प्रभास आरती का समय - 5.30 बजे
भोग आरती का समय - 9.30 बजे
शाम को आरती का समय - 7.30 बजे
शयन आरती का समय - 9.30 बजे

आरती का समय (सर्दियों में)
प्रभास आरती का समय - 6.30 बजे
भोग आरती का समय - 10.30 बजे
शाम को आरती का समय - 6.00 बजे
शयन आरती का समय - 9.00 बजे

सिंदूर बालाजी

सिंदूर बालाजी
सिंदूर बालाजी

ऊपर चित्र में सिंदूर बालाजी का मंदिर है, ये मंदिर बालाजी धाम के पीछे स्थित है। यहाँ पर मान्यता है की सिन्दूर बालाजी के यहाँ नारियल बांधने से इंसान को मनवांछित फल प्राप्त होता है, और बालाजी की कृपा सदैव बनी रहती है। इसलिए जो भी पंचमुखी बालाजी के दर्शन करने आता है वो अपनी इच्छा पूर्ति के के लिए सिंदूर बालाजी के यहाँ नारियल जरूर बांधता है।

पता Address -

Panchmukhi Balaji Dham, Link Road, Ratangarh, Churu, Rajasthan, India - 331022
1 km from Ratangarh City


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!