मैं फिर से खाटू आ गया भजन लिरिक्स Main Phir Se Khatu Aa Gaya Bhajan Lyrics

M Prajapat
0
मैं फिर से खाटू आ गया भजन लिरिक्स Main Phir Se Khatu Aa Gaya Bhajan Lyrics
मैं फिर से खाटू आ गया भजन लिरिक्स

मैं फिर से खाटू आ गया भजन लिरिक्स Main Phir Se Khatu Aa Gaya Bhajan Lyrics

।। खाटू श्याम भजन ।।

तेरा जादू खाटू वाले,
ऐसा सर पे छा गया,
मैं फिर से खाटू आ गया,
तेरा जादू खाटू वाले,
ऐसा सर पे छा गया,
मैं फिर से खाटू आ गया।

जब जब भी मै सांवरे,
थोड़ा उदास हो जाता हूं,
तुझ से मिलने मुरली वाले,
दौड़ा दौड़ा आता हूं,
संग ले कर के, भक्तों की टोली,
गाड़ी भर कर आ गया,
मैं फिर से खाटू आ गया,
मैं फिर से खाटू आ गया।

घर से लकर रिंगस तक,
रिंगस से फिर खाटू तक,
चैन नही आता है बाबा,
तेरा पेड़ी चढने तक,
तेरा सोहना मुखड़ा बाबा,
इन नयनों को भा गया,
मैं फिर से खाटू आ गया,
मैं फिर से खाटू आ गया।

मैं आऊं हर बार जी,
संग लेकर परिवार जी,
कर कृपा हर महीने नही,
रहू हर हफ्ते तैयार जी,
मैं नाचूं दरबार में जैसे,
फिर से फागुन आ गया,
मैं फिर से खाटू आ गया,
मैं फिर से खाटू आ गया।

तेरा जादू खाटू वाले,
ऐसा सर पे छा गया,
मैं फिर से खाटू आ गया,
तेरा जादू खाटू वाले,
ऐसा सर पे छा गया,
मैं फिर से खाटू आ गया,
मैं फिर से खाटू आ गया।
 - गायक: कन्हैया मित्तल

वीडियो: मैं फिर से खाटू आ गया


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!