माँ शेरावालिये माँ ज्योतावालिये लिरिक्स |
माँ शेरावालिये माँ ज्योतावालिये लिरिक्स (Maa Sherawaliye Maa Jyotawaliye Lyrics)
माँ शेरावालिये माँ ज्योतावालिये
माँ मेहरावालिये माँ लटावालिये
माँ शेरावालिये माँ ज्योतावालिये
माँ मेहरावालिये माँ लटावालिये
माँ शेरावालिये माँ ज्योतावालिये
माँ मेहरावालिये माँ लटावालिये
ओ अम्बे माँ जगदम्बे माँ
मैं तेरे दर पे आया माँ
डाल दे मेरे सर पे अब तो
अपने प्यार की छाया माँ
मैं माफ़ी माँगने आया
मैं माफ़ी माँगने आया
मैं माफ़ी माँगने आया
मैं माफ़ी माँगने आया माँ माँ
मैं माफ़ी माँगने आया मैं माफ़ी माँगने आया
माँ शेरावालिये माँ ज्योतावालिये
माँ मेहरावालिये माँ लटावालिये
माँ शेरावालिये माँ ज्योतावालिये
माँ मेहरावालिये माँ लटावालिये
माँ ओ माँ माँ ओ माँ माँ
मैं हूँ बेटा तू हैं माता
जन्म जन्म का अपना नाता
तुझसे नहीं तो किस्से कहूँ मैं
तुझसे नहीं तो किस्से कहूँ मैं
भेंट बनाकर दुखड़े गाता
भेंट बनाकर दुखड़े गाता
सारे पुकारों जय माता दी
सारे पुकारों जय माता दी
मिल के पुकारों जय माता दी
दिल से पुकारों जय माता दी
तड़प तड़प कर मर जाऊँगा तूने अगर ना अपनाया
मैं माफ़ी माँगने आया मैं माफ़ी माँगने आया
मैं माफ़ी माँगने आया मैं माफ़ी माँगने आया
माँ शेरावालिये माँ ज्योतावालिये
माँ मेहरावालिये माँ लटावालिये
तेरे लाल से हो गई भूल
चुभने लगे पूजा के फूल
मैला मन क्या धोए गंगा
अपने चरण की दे दे धूल
तेरे लाल से हो गई भूल
चुभने लगे पूजा के फूल
मैला मन क्या धोए गंगा
अपने चरण की दे दे धूल
सारे पुकारों जय माता दी
मिल के पुकारों जय माता दी
मिल के पुकारों जय माता दी
दिल से पुकारों जय माता दी
पाप किया जिस हाथ से मैंने
वही हाथ हैं फैलाया मैं माफ़ी माँगने आया
मैं माफ़ी माँगने आया
मैं माफ़ी माँगने आया मैं माफ़ी माँगने आया
माँ शेरावालिये माँ ज्योतावालिये
माँ मेहरावालिये माँ लटावालिये
माँ शेरावालिये माँ ज्योतावालिये
माँ मेहरावालिये माँ लटावालिये
ओ अम्बे माँ जगदम्बे माँ
मैं तेरे दर पे आया माँ डाल दे मेरे सर पे
अब तो अपने प्यार की छाया माँ
मैं माफ़ी माँगने आया मैं माफ़ी माँगने आया
मैं माफ़ी माँगने आया मैं माफ़ी माँगने आया
सारे पुकारों जय माता दी
सारे पुकारों जय माता दी
मिल के पुकारों जय माता दी
दिल से पुकारों जय माता दी
मिल के पुकारों जय माता दी
सज के पुकारों जय माता दी
बढ़ के पुकारों जय माता दी
चढ़ के पुकारों जय माता दी
जी के पुकारों जय माता दी
मर के पुकारों जय माता दी
जय माता दी जय माता
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी जय माता दी
मैं माफ़ी माँगने आया मैं माफ़ी माँगने आया
Maa O Maa Sherawaliye | Shabbir Kumar | Ek Chadar Maili Si 1986 Songs | Rishi Kapoor, Hema Malini
Song: Maa O Maa SherawaliyeMovie: Ek Chadar Maili Si (1986)
Singer: Shabbir Kumar
Music Director: Anu Malik
Lyricist: Sardar Panchhi