![]() |
| जगमग जगमग ज्योत जली है - दुर्गाजी की आरती |
जगमग जगमग ज्योत जली है - दुर्गाजी की आरती (Arati Karu Main Devi Maiya Ki)
जगमग जगमग ज्योत जली है
आरती करू मैं देवी मैया की
जगमग जगमग ज्योत जली है
आरती करू मैं देवी मैय्या की
आरती करू मैं देवी मैय्या की
मैं आरती करू दुर्गा मैय्या की
ज्योतावली मैया की
ओ पहाड़ावाली मैया की
जगमग जगमग ज्योत जली है
कंचन ढाल में दीप जलाओ
घी धेनु गैया की
चवर डोलाउ भोग
सेवा करू भोली मैया की
जगमग जगमग ज्योत जागी है
आरती करू मैं दुर्गा मैया की
शेर सवारी हाथ कटारी
खप्पर धरी मैया की
चंद मुंड नासिनी माहिख घटिनी
भक्त हिकारी मैया की
जगमग जगमग ज्योत जागी है
आरती करू देवी मैया की
बाजत ढोल मृदंग द्वारे
शेरोवली मैया की
नाव दुर्गा की आरती गाऊ
ध्यान धरू देवी मैया की
जगमग जगमग ज्योत जली है
आरती करू देवी मैया की
