ओम जय बजरंगबली आरती (Om Jai Bajrangbali Aarti Lyrics)

M Prajapat
0
ओम जय बजरंगबली आरती (Om Jai Bajrangbali Aarti Lyrics)
ओम जय बजरंगबली आरती

ओम जय बजरंगबली आरती (Om Jai Bajrangbali Aarti Lyrics)

ओम जय बजरंगबली
प्रभु जय बजरंगबली
आप के ध्यान से मन में
मंगल ज्योति जली
ॐ जय बजरंगबली

अंजनी पवन के लाला
मन में राम बसे
प्रभु मन में राम बसे
सारे जगत में तुमसा कोई नही धनी
ॐ जय बजरंगबली

राम की भक्ति करके
प्रभु शक्ति जो पाई
भक्ति व शक्ति के आगे
सोने की लंका जली
ओम जय बजरंगबली

तुम रक्षक हो सबके
हो प्रभु तुम स्वामी सबके
सर पर हाथ तुम्हारा
जीवन नैया चली
ओम जय बजरंगबली

पल में उड़ने वाले
जगत के रखवाले
हो प्रभु जगत के रखवाले
जगत के पालन हारी
सबकी झोली भरे
ओम जय बजरंगबली

दुर्जन जब भी सताते
तुम दौड़ के आते
भक्त की हर एक विपदा
तुमने दूर करी
ओम जय बजरंगबली

Om Jai Bajrangbali - बजरंगबली की कर्ण प्रिय आरती - Mayank Upadhyay

Song - Om Jai Bajrangbali
Singer - Mayank Upadhyay 
Lyrics - Mr. Ramesh Choyal

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!