![]() |
| साथी हमारा कौन बनेगा भजन लिरिक्स |
साथी हमारा कौन बनेगा भजन लिरिक्स (Sathi Hamara Koun Banega Bhajan Lyrics)
फिल्मी तर्ज - और इस दिल में क्या रखा है (फिल्म - ईमानदार, 1987)
साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा
आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाये
जिंदगी से दुखो की, विदाई हो जाये
एक नजर कृपा की डालो, मानुगा अहसान ॥
संकट हमारा कैसे टलेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा…….
पानी हे सर से ऊपर, मुसीबत अड़ गयी हे,
आज हमको तुम्हारी, जरुरत पद गयी हे
अपने हाथ से हाथ पकड़लो, मानुगा अहसान ॥
साथ हमारे कौन चलेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा……..
तुम्हारे दर पे शायद, हमेशा धर्मी आते,
आज पापी आया हे, श्याम काहे घबराते
हमने सुना हे तेरी नजर में, सब हे एक समान ॥
इसका पता तो आज चलेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा……..
वो तेरे भकत होंगे, जिन्हे हे तुमने तारा,
बता ए मुरलीवाले, कौन सा तीर मारा
भकत तुम्हारे भक्ति करते, लेते रहते नाम ॥
काम ती उनका करना पड़ेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा…………
पाप की गठड़ी सर पर, लाढ कर में लाया
बोझ कुछ हल्का कर दे, उठाने ना पाया
फर्ज की रह बता संजू, हो जाये कल्याण ॥
इसमें तुम्हारा कुछ ना घटेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा………
साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा
Shree Krishan Best Bhajan | साथी हमारा कौन बनेगा तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा | Sanjay Pareek
Album - Kanhaiya Ka SaharaSong - Tum Na Sunoge To kaun
Singer - Sanjay Pareek
Music - Sarswati Audio Studio
Lyrics - Banwari ji
