![]() |
| तेरे संग में रहेंगे ओ मोहना लिरिक्स |
तेरे संग में रहेंगे ओ मोहना लिरिक्स (Tere Sang Me Rahenge O Mohana Lyrics)
तुम चन्दन बनो, मैं पानी बनूँ
तुम चन्दन बनो, मैं पानी बनूँ
मस्तक पर मिलेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...
ओ तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तुम पुष्प बनो, मैं धागा बनूँ
तुम पुष्प बनो, मैं धागा बनूँ
माला में मिलेंगे, ओ मोहना
ओ तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तुम मुरली बनों, मैं तान बनूँ
तुम मुरली बनों, मैं तान बनूँ
अधरों पर मिलेंगे, ओ मोहना
ओ, तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तुम वक्ता बनो, मैं श्रोता बनूँ
तुम वक्ता बनो, मैं श्रोता बनूँ
भगवान में मिलेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
ओ, तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे, ओ मोहना...
तेरे संग में रहेंगे ओ मोहना - Larissa Almeida - O Mohana - Tere Sang Me Rahenge Vo Mohana - Bhajan
►Singer - Larissa Almeida►Lyrics - Traditional
►Music - Kanha Singh
