.jpeg)
Lagan Tumse Laga Baithe by Jaya Kishori Bhajan
Song Info:
Bhajan: Lagan Tumse Laga Baithe
Singer: Jaya Kishori Ji
Album: Shyam Teri Lagan
Music Label: Sanskar Music
Lagan Tumse Laga Baithe Lyrics -
लगन तुमसे लगा बैठे,
जो होगा देखा जायेगा ।
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जायेगा ।।
कभी दुनिया से डरते थे,
छुप छुप याद करते थे ।
कभी दुनिया से डरते थे,
छुप छुप याद करते थे ।।
लो अब परदा उठा बैठे,
जो होगा देखा जायेगा ।
लगन तुमसे लगा बैठे,
जो होगा देखा जायेगा ।
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जायेगा ।।
कभी यह ख्याल था दुनिया,
हमें बदनाम कर देगी ।
कभी यह ख्याल था दुनिया,
हमें बदनाम कर देगी ।।
शरम अब बेच खा बैठे,
जो होगा देखा जायेगा ।
लगन तुमसे लगा बैठे,
जो होगा देखा जायेगा ।
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जायेगा ।।
दीवाने बन गए तेरे तो फिर,
दुनिया से क्या मतलब ।
दीवाने बन गए तेरे तो फिर,
दुनिया से क्या मतलब ।
तेरी गलियो में आ बैठे,
जो होगा देखा जायेगा।
लगन तुमसे लगा बैठे,
जो होगा देखा जायेगा,
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जायेगा ।।
लगन तुमसे लगा बैठे,
जो होगा देखा जाएगा,
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जाएगा।।
Comments
Post a Comment