.jpeg)
Mera Aap Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics | मेरी आपकी कृपा से | Jaya Kishori Ji Bhajan
Song Info:
Bhajan: Mera Aap Ki Kripa Se
Singer: Jaya Kishori Ji
Music Label: Sanskar Music
Mera Aap Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ।
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है।
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है ।
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है ।
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है ।
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ।
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है।
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है ।
किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है ।
तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है ।
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ।
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है।
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं ।
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं ।
तेरी प्रेरणा से ही सब, यह कमाल हो रहा हैं ।
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ।
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है।
मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा ।
मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा ।
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है ।
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ।
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है।
तूफान आंधियों में, तूने है मुझको थामा ।
तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा ।
तेरे करम से अब ये, सरे आम हो रहा है ।
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ।
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है।
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है ।
करते हो तुम कन्हिया, मेरा नाम हो रहा है ।
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है।
Comments
Post a Comment