![]() |
| राधे राधे जपती हूँ लिरिक्स |
राधे राधे जपती हूँ लिरिक्स (Radhe Radhe Japti Hun - Radha Rani Bhajan)
मन मोहक सा रूप है तेरा
तू ही शाम है तू ही सवेरा
नैन तुझे दिन रात निहारे
होठ तेरा ही नाम पुकारे
तेरे सिवा कोई दिल में समाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
तेरा रूप निराला,
लागे सबको है प्यारा,
देख सुख मिले ऐसा,
जैसे प्यासे को किनारा,
जैसे प्यासे को किनारा,
जैसे प्यासे को किनारा,
मुख तेरा देखे बिना,
चैन मोहे आये ना,
चैन मोहे आये ना,
चैन मोहे आये ना,
दुनिया की मोहे,
कोई फिक्र सताए ना,
फिक्र सताए ना....
राधे राधे राधे....
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
हो गई मैं राधा रानी
तेरे प्यार की दीवानी,
हो तेरी कृपा रहेगी
दुनिया तो आनी जानी,
दुनिया तो आनी जानी,
दुनिया तो आनी जानी,
राधे रंग छाया मुझ पे
दूजा रंग छाए ना,
दूजा रंग छाए ना,
तेरे हाथ नैया मेरी
भंवर भी डराए ना
भंवर भी डराए ना
राधे राधे राधे....
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे से सवेरा,
सारा काम होवे मेरा,
मेरा घर मोहे लागे,
बरसाने में बसेरा,
बरसाने में बसेरा,
बरसाने में बसेरा,
सुख तेरे जैसा कहीं,
और मिल पाए ना,
और मिल पाए ना......
राधे धन पाके दूजा,
धन ललचाए ना,
धन ललचाए ना.....
राधे राधे राधे......
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे जपती हूँ और कोई भाये ना
राधे राधे राधे......
कृष्ण जी के अन्य प्रसिद्ध भजन लिरिक्स -
- छोटी छोटी गैया लिरिक्स
- अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं लिरिक्स
- मधुराष्टकम् - अधरं मधुरं वदनं मधुरं लिरिक्स
- अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो लिरिक्स
- श्यामा आन बसों वृन्दावन में भजन लिरिक्स
- राधे तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए
- नन्द के आनंद भयो लिरिक्स
- हरे कृष्णा हरे रामा लिरिक्स
- श्याम चूड़ी बेचने आया लिरिक्स
- जन्मे है कृष्ण कन्हैया गोकुल में लिरिक्स
- जन्मे जन्मे कृष्ण कन्हाई, बधाई दे दे री मैया
Devi Neha Saraswat - Radhe Radhe Japti Hun | Radha Rani Bhajan | Radhe Krishna Bhajan | New Bhajan
🎶 Bhajan Details 🎶👉 Singer: Devi Neha Saraswat
👉 Music: Anwar Shaikh
👉 Lyrics: Nandan Purohit & Deepak Purohit
