शक्तिधाम में केडसती माँ लिरिक्स (Shaktidham Me Ked Sati Maa Lyrics)

M Prajapat
0

शक्तिधाम में केडसती माँ का सच्चा दरबार लिरिक्स (Shaktidham Me Ked Sati Maa Ka Sachcha Darbaar Lyrics)
शक्तिधाम में केडसती माँ लिरिक्स

शक्तिधाम में केडसती माँ का सच्चा दरबार लिरिक्स (Shaktidham Me Ked Sati Maa Ka Sachcha Darbaar Lyrics)

शक्तिधाम में केडसती माँ का सच्चा दरबार है
दादी का परिवार है ये केडिया परिवार है

दादी हमारी न्यारी है सब भक्तों की प्यारी है
वर देती दिन राती है ये माँ लखदातारी है
अपने बच्चों के सिर पे रखती सदा ये हाथ है
दादी का परिवार है ये केडिया परिवार है

अमर सुहागण दादी माँ कुल की पालनहारी है
चुनड़ी तेरी लहराती है सब दुखों को टारी है
दादी के दरबार में हरदम होता चमत्कार है
दादी का परिवार है ये केडिया परिवार है

खेमी तोली ठुकरी संतोखी दादी की महिमा न्यारी है
मंगलकरणी संकटहरणी शक्तिज्योत अवतारी है
केडधाम की धरती में माँ की गूँजे जयजयकार है
दादी का परिवार है ये केडिया परिवार है

संतों की प्रतिपाली माँ खुशहाली फैलाती है
जो भी आया दर पे तेरे उसकी झोली भर जाती है
मधु पे दादी ने किया हरदम ही उपकार है
दादी का परिवार है ये केडिया परिवार है

Ked Sati Dadi | शक्तिधाम में केडसती माँ का सच्चा दरबार है | श्री केडसती दादी का बहुत ही प्यारा भजन

Song: Shakti dhaam mei Kedsati maa ka saccha darbaar hai, kedia pariwaar hai ye daadi ka pariwaar hai.
Lyricist & Singer: Madhu Kedia

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!