सुनो कृष्ण प्यारे 2 लिरिक्स (Suno Krishna Pyaare 2 Lyrics - Krishna Bhajan)

M Prajapat
0
सुनो कृष्ण प्यारे 2 लिरिक्स (Suno Krishna Pyaare 2 Lyrics - Krishna Bhajan)
सुनो कृष्ण प्यारे 2 लिरिक्स

सुनो कृष्ण प्यारे 2 लिरिक्स (Suno Krishna Pyaare 2 Lyrics - Krishna Bhajan)


सुनो कृष्ण प्यारे तुम्हारे सहारे
सुनो कृष्ण प्यारे तुम्हारे सहारे
ये जीवन की नैया लगी है किनारे
कोई रूप लेके दरश दिखाओ
कोई रूप लेके दरश दिखाओ
मैं करती हूँ विनती आँचल पसारे
सुनो श्याम प्यारे तुम्हारे सहारे
ये जीवन की नैया लगी है किनारे

ये जीवन डगर में संग संग चले हो
जहाँ थी जरूरत कान्हा वहीं पर मिले हो
ये जीवन डगर में संग संग चले हो
जहाँ थी जरूरत कान्हा वहीं पर मिले हो
मैं हार के जब भी टुटा हूँ भगवन
मैं हार के जब भी टुटा हूँ भगवन
मेरे साथ रोये है नैना तुम्हारे
सुनो श्याम प्यारे तुम्हारे सहारे
ये जीवन की नैया लगी है किनारे

ये इतनी चमक तो तुमसे है भगवन
ये भक्ति ये शक्ति भी तुम्हीं से है भगवन
ये इतनी चमक तो तुम्हीं से है भगवन
ये भक्ति ये शक्ति भी तुम्हीं से है भगवन
इतना दिया है, कैसे सम्भालूँ
इतना दिया है, कैसे सम्भालूँ

मेरे पास दौलत है नाम की तुम्हारे
सुनो श्याम प्यारे तुम्हारे सहारे
ये जीवन की नैया लगी है किनारे

कोई छब बनाके तुमको रिझालूँ
राधा बनूँ या खुद को मीरा बना लूँ
कोई छब बनाके तुमको रिझालूँ
राधा बनूँ या खुद को मीरा बना लूँ
कैसे मिलोगे इतना बता दो
कैसे मिलोगे इतना बता दो
नहीं तो ना छोडूंगी चरण तुम्हारे
सुनो कृष्ण प्यारे तुम्हारे सहारे
ये जीवन की नैया लगी है किनारे...


Suno Krishna Pyaare 2.0 | Swati Mishra Song | सुनो कृष्ण प्यारे | Krishna Song | Krishna Bhajans

Song Name: Suno Krishna Pyaare 2.0
Artist: Swati Mishra
Music: Mohit Musik, Ravi
Lyrics: Swati Mishra

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!