![]() |
| कृपा कर मेरे सरकार |
कृपा कर मेरे सरकार (Kripa Kar Mere Sarkaar Lyrics - Jaya Kishori)
दाता दरबार तेरा
दरबार तेरा
संसार मेरा
तेरे चरणों की धूल हूं मैं यार
कृपा कर मेरे सरकार
कहि अन-कहि सून दरकार
कृपा कर मेरे सरकार
तेरे चरणों की धूल हूं मैं यार
कृपा कर मेरे सरकार
तेरे चरणों की धूल हूं मैं यार
कृपा कर मेरे सरकार
आंखें तेरे दरस बिन अंधियारी हो रही हैं
इनपे तरस तो खाओ, मतवारी हो रही है
इक नाम ही सहारा, जप नाम दिन गुज़ारूँ
मेरी नज़र ना लग जाए, काजल से नज़र उतारूँ
मेरे अंगना की तू ही है बहार
कृपा कर मेरे सरकार
मेरे अंगना की तू ही है बहार
कृपा कर मेरे सरकार
तेरे चरणों की धूल हूं मैं यार
कृपा कर मेरे सरकार
तुझसे ही दिन रात ये चलते, तुझसे चलते काम
कृपा का सागर तू है दाता, लूं मैं तेरा नाम
तुझसे ही दिन रात ये चलते, तुझसे चलते काम
कृपा का सागर तू है दाता, लूं मैं तेरा नाम
पथरा रहा है हृदय मेरा, तुझे खुद से दूर पाके
सुख स्वर्ग का मैं पांव, तुझको गले लगाके
तेरा हो जो इशारा, सांसें मैं वार जाऊं
तू ही तो धन है असली, सब नकली हार जाऊं
तेरी सेवा ही मेरा करोबार
कृपा कर मेरे सरकार
तेरी सेवा ही मेरा करोबार
कृपा कर मेरे सरकार
तेरे चरणों की धूल हूं मैं यार
कृपा कर मेरे सरकार
कहि अन-कहि सून दरकार
कृपा कर मेरे सरकार
तुझसे ही दिन रात ये चलते, तुझसे चलते काम
दाता...
कृपा का सागर तू है दाता, लूं मैं तेरा नाम
दरबार तेरा...
तुझसे ही दिन रात ये चलते, तुझसे चलते काम
दरबार तेरा...
कृपा का सागर तू है दाता, लूं मैं तेरा नाम...
संसार मेरा...
MERE SARKAAR (Video): Jaya Kishori Feat. Bhupinder Babbal | Raaj Aashoo | Seepi Jha
Music - Raaj AashooLyrics- Seepi Jha
Singer- Jaya Kishori, Bhupinder Babbal
Music Arranged By- Aakash Rijia
Music Assistants- Sujal Parkhande Adarsh Joshi
Additional Vocals - Adarsh Joshi
Vocals Recorded at Desi Sangeet Studio
Mixed and Mastered by Himanshu Shirlekar
Music Label - T-Series
