आरती उतारो श्री गौरापति महेश की (Aarti Utaru Shree Gorapati Mahesh Ki)

M Prajapat
0
आरती उतारो श्री गौरापति महेश की (Aarti Utaru Shree Gorapati Mahesh Ki)
आरती उतारो श्री गौरापति महेश की

आरती उतारो श्री गौरापति महेश की (Aarti Utaru Shree Gorapati Mahesh Ki)

आरती उतारो श्री गौरापति महेश की
आरती उतारो श्री गौरापति महेश की
आरती महेश की गौरा की गणेश की

बेल पात्रा भांग से धतूरे और दुग्ध से
थाल है सजाए भक्त आए मंत्र मुग्ध से
रूद्र रूप याम स्वरूप दिव्या त्रिनेत्रा की
आरती महेश की गौरा की गणेश की

आरती उतरो श्री गौरापति महेश की
आरती उतारो श्री गौरापति महेश की
आरती महेश की गौरा की गणेश की

नंदी बेल कार्तिके ये सर्प बिच्छू संग की
काशी बीच जिनके शीश मध्य बैठी गंगा की
त्रियंबकम महेश्वरम उतेश आशुतोष की
आरती महेश की गौरा की गणेश की

आरती उतरो श्री गोरापति महेश की
आरती महेश की गौरा की गणेश की

नीलकंत ज्योतिर्लिंग शिव महापुराण की
बैजनाथ सोमनाथ प्राणाधी प्राण की
करुणानिधि दयानिधि सर्वनिधि उमेश की
आरती महेश की गौरा की गणेश की

आरती उतारो श्री गोरापति महेश की
आरती महेश की गौरा की गणेश की

श्रद्धा भक्ति से जो गये शिव कुटुम्ब की आरती
जीवन रात चलाए उसका भोले बन के सारथि
जे हो आदि देव की जे देव के नरेश की
जाई हो आदि देव की जाई देव के नरेश की
आरती महेश की गौरा की गणेश की

आरती उतारो श्री गोरापति महेश की
आरती महेश की गौरा की गणेश की

Aarti Utaru Shree Gorapati Mahesh Ki # Ganga Ji Shiv Mandir Chali # Dehati Lok Geet

Song : Aarti Utaru Shree Gorapati Mahesh Ki
Album : Ganga Ji Shiv Mandir Chali
Singer : Vandana Bajpeyi,Ashish Chand Shastri,Gunjan Sharma
Director :Virender Kumar Agrawal

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!