सिद्धिविनायक जय गणपति गाएं सदा तेरी आरती (Siddhivinayak Jai Ganpati Lyrics)

M Prajapat
0
सिद्धिविनायक जय गणपति गाएं सदा तेरी आरती (Siddhivinayak Jai Ganpati Lyrics)
सिद्धिविनायक जय गणपति गाएं सदा तेरी आरती

सिद्धिविनायक जय गणपति गाएं सदा तेरी आरती (Siddhivinayak Jai Ganpati Lyrics)

सिद्धिविनायक जय गणपति,
गाएं सदा तेरी आरती
सिद्धिविनायक जय गणपति,
गाएं सदा तेरी आरती

त्रिकाल ज्ञाता, मंगल के दाता,
संकट विघन दूर करना सभी

सिद्धिविनायक जय गणपति,
गाएं सदा तेरी आरती

शंकर सुवन दाता, पार्वती नंदन
हे गणराय, महाकाय गजानन
संग में विराजत रिधि सिद्धि
गाएं सदा तेरी आरती

सिद्धिविनायक जय गणपति,
गाएं सदा तेरी आरती

शीश मुकुट सोहे एक दन्त धारी
वक्रतुंड चन्द्रभान दीनन हितकारी
महिमा जो गए पाए नव निधि
गाएं सदा तेरी आरती

जय हो, सिद्धिविनायक जय गणपति,
गाएं सदा तेरी आरती

चन्दन चौकी पे आसन लगाया
मूषक वाहन अद्भुत है काया
देवा, पूजे तुझे देवा जो भी यही
गाएं सदा तेरी आरती

सिद्धिविनायक जय गणपति,
गाएं सदा तेरी आरती

धुप दीप नैवेद्य, पान फूल माला
भक्तो पर दया करो पार्वती लाला
आया शरण है सरल मन मति
गाएं सदा तेरी आरती

सिद्धिविनायक जय गणपति,
गाएं सदा तेरी आरती

हो, त्रिकाल ज्ञाता, मंगल के दाता,
संकट विघन दूर करना सभी

सिद्धिविनायक जय गणपति,
गाएं सदा तेरी आरती
सिद्धिविनायक जय गणपति,
गाएं सदा तेरी आरती

गणेश चतुर्थी भजन, सिद्धिविनायक | Siddhivinayak Jai Ganpati | LAKHBIR SINGH LAKKHA | Ganpati Padharo

Ganesh Bhajan: Sidhhi Vinayak Jai Ganpati
Album: Ganpati Padharo
Composer: Durga Natraj
Author: Saral Kabi
Music Label: T-Series 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!