![]() |
| ओम जय श्री कृष्णा हरे |
ओम जय श्री कृष्णा हरे (Om Jai Shri Krishna Hare Lyrics)
ओम जय श्री कृष्णा हरे
प्रभु जय श्री कृष्णा हरे
शरण तुम्हारी भगवान
शरण तुम्हारी भगवान
नैया पार करे
ओम जय श्री कृष्णा हरे
मोर मुकुट सिर सोहे
गले मे जय माला
प्रभु गले मे जय माला
श्याम वरण मुख सुंदर
श्याम वरण मुख सुंदर
जय जय नंदलला
ओम जय श्री कृष्णा हरे
हे यदु वंश विभूषण
तुम मेरे स्वामी
प्रभु तुम मेरे स्वामी
सेवक की सुधि लेना
सेवक की सुधि लेना
प्रभु अंतर यामी
ओम जय श्री कृष्णा हरे
प्रभु जय श्री कृष्णा हरे
हे गीता के गायक
जान नायक तुम हो
प्रभु जन नायक तुम हो
भक्तो के रखवाले
भक्तो के रखवाले
वरदायक तुम हो
ओम जय श्री कृष्णा हरे
तुम गोवर्धन धरी
द्रोपदी के दुख हारी
प्रभु द्रोपदी के दुख हारी
मेरा भी दुख टालो
मेरा भी दुख टालो
प्रभु मंगल कारी
ओम जय श्री कृष्णा हारे
राणा ने मीरा को भेजा विष प्याला
प्रभु भेजा विष प्याला
तुमने पल मे विष को
तुमने पल मे विष को
अमृत कर डाला
ओम जय श्री कृष्णा हारे
विप्रा सुदामा की भी
तुमने मदद करी
प्रभु तुमने मदद करी
कुटिया महल बना दी
कुटिया महल बना दी
सारी विपदा हरी
ओम जय श्री कृष्णा हारे
बिगड़ी बनानेवाले
बिगड़ी बना मेरी
प्रभु बिगड़ी बना मेरी
डाल दया की दृष्टि
डाल दया की दृष्टि
मदद करो प्रभु मेरी
ओम जय श्री कृष्णा हारे
हे त्रिभुवन के दाता
दाता दुख हरता
प्रभु दाता दुख हरता
सबके काज सवरे
सबके काज सवरे
करो दया भरता
ओम जाई श्री कृष्णा हारे
सुर नर ऋषि मुनि सारे
गावात गुण तेरे
प्रभु गावात गुण तेरे
जनम जनम के फेरे
जनम जनम के फेरे
काट प्रभु मेरे
ओम जय श्री कृष्णा हारे
जय श्री कृष्णा हारे
प्रभु जय श्री कृष्णा हारे
ओम जय श्री कृष्णा हारे
ओम जय श्री कृष्णा हारे
प्रभु जय श्री कृष्णा हारे
शरण तुम्हारी भगवान
शरण तुम्हारी भगवान
नैया पार करे
ओम जय श्री कृष्णा हारे
