![]() |
| नाग पंचमी आरती - आरती कीजै श्री नागराज की |
नाग पंचमी आरती - आरती कीजै श्री नागराज की (Naag Panchami Aarti)
|| नाग देवता की आरती ||
आरती कीजे श्री नाग राज की,
मणि सुशोभित मणिराज की ।
शिव के गले की माला बनकर,
रखवाली करे सबकी विषधर ।
सबके पूरण करते काज जी,
आरती कीजे श्री सर्प राज की ।
सहस्र फनधारी की भक्ति,
देती मन को असीमित शक्ति
रक्षक सब भक्तों के लाज की,
आरती कीजे श्री नाग राज की ।
मंदराचल की तुम रस्सी बन,
कर दिया सम्भव सागर मंथन ।
जय जय कार श्री सर्पराज की,
आरती कीजे श्री नाग राज की ।
यमुना में वसुदेव जो आये,
बनकर छत्र कृष्णा पे छाए ।
बन गए शैया श्री पद्मनाभ की,
आरती कीजे श्री नागराज की ।
जो करे नाग पंचमी पूजन,
पाते वो सुख वैभव और धन ।
पूजा करें श्री अष्ट नाग की,
आरती कीजे श्री नाग राज की ।
⤴️ आरती संग्रह
नाग पंचमी विशेष आरती - आरती कीजै श्री नागराज की - नाग देवता की आरती - Naag Panchami Aarti
► Album - Aarti Shri Naagraj Ki► Song - Aarti Shri Naagraj Ki
► Singer - Angel
► Music - Sohini Mishra
► Lyrics - Subhash Bose
➤ Label - Vianet Media
