![]() |
| राधा राणी लिरिक्स |
राधा राणी लिरिक्स (Radha Rani Lyrics - Devi Neha Saraswat)
राधा राणी फल देगी
राधा राणी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी
मेरी राधा राणी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी
राधा राणी फल देगी
राधा राणी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी
आज नहीं तो कल देगी
मेरी राधा राणी फल देगी
राधा राणी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी
मेरी राधा राणी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी
राधे राधे गा ले तू
राधे राधे गा ले तू
जीवन सफल बना ले तू
जीवन सफल बना ले तू
हो घर खुशियों से भर देगी
घर खुशियों से भर देगी
आज नहीं तो कल देगी
मेरी राधा राणी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी
जीवन धूप और छाया है
जीवन धूप और छाया है
सब राधे की माया है
सब राधे की माया है
वो किस्मत तेरी बदल देगी
किस्मत तेरी बदल देगी
आज नहीं तो कल देगी
मेरी राधा राणी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी
वो दीनों पे कृपा करे
वो दीनों पे कृपा करे
रे मन अब काहे को डरे
रे मन अब काहे को डरे
तुझे अपनी शरण में रख लेगी
तुझे अपनी शरण में रख लेगी
आज नहीं तो कल देगी
मेरी राधा राणी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी
मेरी राधा राणी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी...
Radha Rani | Devi Neha Saraswat
Singer -Devi Neha SaraswatLyrics - Devi Neha Saraswat
Music - Bunty Tiwary
