क्या प्रेमानंद महाराज सत्य को प्राप्त होंगे ? (Kya Premanand Maharaj Satya ko Prapt Honge ?)

M Prajapat
0
क्या प्रेमानंद महाराज सत्य को प्राप्त होंगे? (Kya Premanand Maharaj Satya ko Prapt Honge)

क्या प्रेमानंद महाराज सत्य को प्राप्त होंगे ? (Kya Premanand Maharaj Satya ko Prapt Honge ?)

प्रेमानंद महाराज कहते है कि ये सब मल मूत्र के द्वार है और इसे त्याग दो और कामवासना एक दुर्विचार है। पर उनको कोई समझाओ कि ये सब प्रकृति यानि परमात्मा की ही देन है इसी से ये पूरा संसार चल रहा हैं। क्या प्रेमानंद महाराज को सत्य का ज्ञान है या फिर वो ऐसे ही सुनी सुनाई बातों का ज्ञान बांट रहे है। संभोग एक प्रकृति की देन है तो ये धर्म गुरु उसको गलत क्यों बता रहे है । कही इसलिए तो नहीं कि उनके लिए ये गलत है तो सब के लिए गलत है। 

दूसरी और ओशो के प्रवचन सुनते है तो वो कहते है कि इस को जानो, समझो और अपने जीवन में उतरो। यानि परमात्मा को भी तुम पहले स्वयं जानो तब उसे मानना, लोगों के कहने मत मानना। ओशो ने ये भी बताया है कि संभोग से समाधि की तरफ कैसे जाए। प्रेमानंद महाराज ने कभी ऐसे जानने की बात नहीं की।


भारत देश में बहुत जन सत्य को प्राप्त हुए और उन्होंने सत्य को प्राप्त करने के कई मार्ग बताए पर प्रेमानंद महाराज को कहानी अलग ही है। अगर मैं गलत हु तो आप इनके प्रवचन सुने और फिर मेरे को बताए कि मैं गलत हु।

मैने आज तक कभी उनके प्रवचन में सत्य को प्राप्त करने की बात नहीं सुनी है। वो कहते है कि मेरी किडनी खराब है और उनका राधा कृष्ण नाम रखा है, इसलिए उन्हें कोई समस्या नहीं होती है । भगवान में आस्था रखना अच्छी बात है । मैं भी रखता हु। पर ये सब के साथ हो ये तो जरूरी नहीं है ना। 

जिसे सत्य का ज्ञान न हो और जो केवल सुनी हुई बातों का ज्ञान सभी को दे वो आप कि नजर में क्या है। क्योंकि इस तरह का ज्ञान देने के लिए दुनिया भर में तरह तरह के साधु संत मौजूद है । लेकिन स्वयं जानो और फिर मानो यह बात करने वाले बहुत कम मिलेंगे।

उन्होंने कभी भी आध्यात्मिक की बात नहीं की केवल अब तक जो संत ज्ञान की बात की ही, बस उसे ही दोहराया है। वो बहुत बार भगवान से मिलन की बात करते है पर उनकी बातों से कभी भी प्रतीत नहीं हुआ कि उनको कभी परमात्मा से मिलन हुआ हो।

एक अमीर आदमी उनको किडनी डोनेट करना चाहते है पर मैं ये कहता ही कि दुनिया में ओर भी बहुत लोग है जिनको किडनी की जरूरत है उनको डोनेट कर दो पर गरीब आदमी को कौन डोनेट करेगा, अगर करेंगे तो प्रेमानंद जी को करेंगे ताकि उनका भी नाम हो लोग जाने की किसी ने किडनी डोनेट की है ।

अगर इसे प्रेमानंद जी को चाहने वाले पढ़ेंगे तो वो जरूर नाराज़ होने और मेरे लिए बहुत कुछ गलत कहेंगे । पर मैं अभी ये कहना चाहता हु कि कभी तो स्वयं पर काम करो और जानो क्या है इन संत साधु के भरोसे मत रहो।

लोग बिना कारण उनके लिए सुबह दर्शन के लिए खड़े है, अरे मूर्ख लोगों उनकी बजाय अपने मां बाप के लिए कभी सुबह खड़े हो ना, उनकी सेवा करो । लोग उन पर फूल वर्षा कर रहे है, उनके लिए ये भगवान है । वो खुद कहते की मां बाप की सेवा करो तो फिर अपने घर पर मां बाप की सेवा करो, उनके लिए सब करो।

क्या कभी आप ने भगवान देखा है है, समझ नहीं आ रहा है लोगों को क्या कहे सब भेड़ चाल है । इंसान कब खुद को पहचानेगा । मेरा फिर वही सवाल है क्या प्रेमानंद महाराज सत्य को प्राप्त होंगे ? 

धन्यवाद 🙏 

मुझे इस बात से  बहुत खुशी मिलती है कि आज के युवा पीढ़ी को वो सही मार्ग दिखा रहे है। जो लोग भटक गए है उनके लिए प्रेमानंद जी किसी भगवान से कम नहीं है । उन्होंने मां बाप की सेवा की बात की, गरीब लोगों में दान करने की बात की , आज के समय में उनके प्रवचन सुनकर शायद काफी लोगों का जीवन सुधर गया होगा। 

हो सकता हैं कि मेरे विचार काफी लोगों को अच्छे ना लगे पर मैने मेरे अपने विचार रखे है अगर आप कि कोई राय हों तो मुझे comment करके जरूर बताए। धन्यवाद 🙏

यहां मैं Instagram की reels share kar रहा हु उसे एक बार जरूर देखे -

https://www.instagram.com/reel/DOyV9ouCIbK/?igsh=d2hzYXV5ZThrcjZ5

https://www.instagram.com/reel/DOsa9vLj_Xs/?igsh=Y2d0NzdoNnk1cDNh

https://www.instagram.com/reel/DJ6d6FQvCin/?igsh=a3AzMDI1ZjJ1Mnly

https://www.instagram.com/reel/DPRjHBXDK0C/?igsh=bnlnNzM5cTRiZTcy

https://www.instagram.com/reel/DQVwE5CgeYF/?igsh=MXU3aDR5bWo2bWtsag==

https://www.instagram.com/reel/C7QchpGNpmH/?igsh=MTZlcWlhOW9hbjA1ZA==

https://www.instagram.com/reel/DKvpbmKS4K3/?igsh=MXIxOWgzZGQ2cXdjaw==

https://www.instagram.com/reel/DHtyKw8TuZe/?igsh=bmV0bm5uZzFtZnFw


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!