![]() |
| जब से गुरु दर्श मिला मनवा मेरा खिला खिला जैन भजन लिरिक्स |
जब से गुरु दर्श मिला मनवा मेरा खिला खिला जैन भजन लिरिक्स -
।। जैन भजन ।।
पूछो मेरे दिल से यह पैगाम लिखता हूँ, गुजरी बाते तमाम लिखता हूँ
दीवानी हो जाती वो कलम, हे गुरुवार जिस कलम से तेरा नाम लिखता हूँ
जब से गुरु दर्श मिला, मनवा मेरा खिला खिला
मेरी तुमसे डोर जुड़ गयी रे
मेरी तो पतंग उड़ गयी रे
फांसले मिटा दो आज सारे, होगये गुरूजी हम तुम्हारे
मनका का पंछी बोल रहा, संग संग डोल रहा
मेरी तुमसे डोर जुड़ गयी रे, मेरी तो पतंग उड़ गयी रे
आज यह हवाएँ क्यों महकती, आज यह घटाएं क्यों चहकती
अंग अंग में उमंग, बड़ रही है संग संग
मेरी तुमसे डोर जुड़ गयी रे, मेरी तो पतंग उड़ गयी रे
तुम्ही ही समय सार मेरे, तुम्ही हो नियम सार मेरे
खिल रही है कलि कलि, महक रही गली गली
मेरी तुमसे डोर जुड़ गयी रे, मेरी तो पतंग उड़ गयी रे
- श्री महावीर प्रार्थना / स्तुति
- आरती: ॐ जय महावीर प्रभु
- श्री पार्श्वनाथ चालीसा
- मंत्र: णमोकार मन्त्र है न्यारा
- मंत्र: नवकार महामंत्र, णमोकार महामंत्र
- पारस रे तेरी कठिन डगरिया
- ऊंचे ऊंचे शिखरों वाला
- श्रीमति माँ तेरा लाला कितना भोला भाला है
- अपने जैन धरम की सबसे अनमोल ये घड़ी
- मैं करू वंदना तेरी, ओ मेरे पारसनाथ
- लाखों प्राणी तार दिए भजन
- मेरे महावीर झूले पलना
- कभी वीर बनके महावीर बनके
- महावीरा झूले पलना भजन
- महावीर जी अब तो लो तुम ख़बर मेरी
