![]() |
| मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है |
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है जैन भजन लिरिक्स -
।। जैन भजन ।।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
करते हो तुम गुरुवार, मेरा नाम हो रहा है
पटवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है
बिन मांगे मेरे गुरुवार हर चीज मिल रही है
हर वार दुश्मनो का नाकाम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से...
मेरी जिंदगी में तुम हो, किस बात की कमी है
मुझे और अब किसी की परवाह भी नहीं है
तेरी बदौलतों से सब काम हो रहा है
मेरा आपकी कृपा से...
दुनिया में होंगे लाखों, तेरे जैसा कौन होगा
तुझ जैसा बंदापरवर भला ऐसा कौन होगा
तेरे नाम का ही सुमिरन, आराम दे रहा है
मेरा आपकी कृपा से...
- श्री महावीर प्रार्थना / स्तुति
- आरती: ॐ जय महावीर प्रभु
- श्री पार्श्वनाथ चालीसा
- मंत्र: णमोकार मन्त्र है न्यारा
- मंत्र: नवकार महामंत्र, णमोकार महामंत्र
- पारस रे तेरी कठिन डगरिया
- ऊंचे ऊंचे शिखरों वाला
- श्रीमति माँ तेरा लाला कितना भोला भाला है
- अपने जैन धरम की सबसे अनमोल ये घड़ी
- मैं करू वंदना तेरी, ओ मेरे पारसनाथ
- लाखों प्राणी तार दिए भजन
